खेलपत्र नमस्कार। एशियाई खेलों के फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड जीतकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। एशियाई खेलों में विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं, जिसने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है। इस मुकाबले में विनेश ने जापान की इरी युकी को 6-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है।
मेेसी ने बार्सिलोना के लिए किया 6000वां गोल
आपको बता दें कि अभी तक एशियाई खेलों में भारत की ओर से दो गोल्ड मेडल जीते गए है और दोनों ही गोल्ड मेडल भारत को कुश्ती में मिले है। विनेश फोगाट से पहले बजरंग पूनिया ने इस खेलों का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था।
वहीं फाइनल मुकाबले में विनेशा ने संभल कर शुरुआत की और डिफेंसिंग अप्रोच के साथ खेला। जबकि विनेश फोकस नजर आ रही थी और जब रेफरी ने उन्हें रक्षात्मक खेल छोड़ने के लिए कहा, तो उन्होंने खेल में अपनी चलाकी दिखा कर गेम में अंकों की बढ़त बना डाली।
पहले छक्के के साथ की शुरुआत फिर विकेट के पीछे 5 कैच कर बनाया रिकॉर्ड
अगर अंकों के हिसाब से विनेश ने खेल में 4-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद जापान की खिलाड़ी इरी युकी ने 2 अंक और लिए इसके बाद विनेश ने भी 2 अंको लेकर 4 अंको की लीड बरकरार रखी। मुकाबले के अंत में समय पूरा होने के बाद विनेश ने 6-2 के अंतर से भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया।