आज का विषय 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। 2019 विश्व कप में दुनिया की 10 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया था। उस टूर्नामेंट में उन सभी 10 टीमों को आपस में एक दूसरे के साथ मुकाबला करना था। 2019 विश्व कप का फाइनल मैच बहुत ही अधिक रोमांचकारी रहा था। जिसमें सुपर ओवर के बाद भी विजेता टीम को घोषित नहीं किया जा सका था क्योंकि सुपर ओवर भी टाई हो गया था। आज आपको हम बताएंगे 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में।
5. जो रूट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट ने 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में 11 मैच खेलकर 556 रन बनाए थे। आपको जानकारी दे दे की उन्होंने उस टूर्नामेंट में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे जिसमें 48 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। उनकी बैटिंग का स्ट्राइक रेट 89.53 रहा था। इस तरह जो रूट भी 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: क्या हैं 2019 विश्व कप की 10 ख़ास बातें?
4. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने नो पारियां खेलकर 578 रन 74.96 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। उस टूर्नामेंट में खेली गई सभी पारियों में उन्होंने 50 चौके और 3 छक्के लगाए थे। केन विलियमसन 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन की इस सूची में नंबर चार पर रहे।
3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के धुआंधार और शानदार बल्लेबाज हैं। 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में यह नंबर 3 पर है। जानकारी दे दें कि उन्होंने 2019 विश्व कप में 8 पारियां खेल कर 606 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 96.03 रहा था। शाकिब ने उस टूर्नामेंट में 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए थे जिसमें उनके 2 शानदार छक्के और 60 चौके भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के वह खिलाड़ी जो दूसरे देश के लिए खेलते हैं या थे?
2. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में 10 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 647 रन 89.36 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। बता दें कि उन्होंने उस टूर्नामेंट में 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे जिसमें 66 चौके और 8 छक्के भी शामिल थे। इस तरह डेविड वॉर्नर 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें।
1. रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक और शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर 648 रन बनाए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस टूर्नामेंट में रोहित ने 5 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था जिसमें 67 चौके और 14 छक्के भी शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 98.33 रहा था।
तो ये थे 2019 विश्व कप के वो बल्लेबाज़ जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। कमेंट्स में जरूर लिखें कि कैसा लगा ये कंटेंट।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8