खेलपत्र नमस्कार। दुनिया के सबसे तेज धावकों में से एक उसैन बोल्ट जिनसे उसके करियर के दौरान कोई भी एथलीट नहीं उनसे आगे नहीं निकल पाया। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर बोल्ट स्पेस यानी अंतरिक्ष में भी रेस लगाएंगे तो क्या वह वहां भी सबसे आगे रेस में आगे निकलेगे?
धोनी ने कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा, 2019 विश्व कप के लिए विराट को देना चाहता था समय
अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। उसैन बोल्ट धरती के तो सबसे तेज दौड़ने वाले एथलीट है और वह अंतरिक्ष जहां शून्य गुरुत्वाकर्षण होता है वहां भी सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान बन गए है। ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट ने एयरबस के जीरो जी प्लेन में सवार हुए थे। इस प्लेन में जीरो ग्रौविटी यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण का माहौल बनाया गया था।
इस प्लेन में बोल्ट ने अपने 2 साथियों के साथ रेस लगाई। शुरू में उसैन बोल्ट ने जीरो ग्रैविटी यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण में अपने पैर संभाल के नहीं रख पा रहे थे लेकिन आखिर में उन्होंने इस रेस को जीत कर साबित कर दिया की चैंपियन एक चैंपियन ही होता है।
बताते चले कि इस रेस में बोल्ट को फ्रेंच एस्ट्रोनॉट जिन फ्रांसिस क्लेरवॉय और नोवा स्पेस के सीईओ और फ्रेंच डिजाइनर ओकटेव डे गोल्ले ने इस रेस में चुनौती देने की कोशिश की थी।
जब गौतम गंभीर ने दुप्टुा ओढ़ कर लगाई बिंदी, सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात
इस जीत के बाद उसैन बोल्ट ने शैंपेन की बोटल के साथ अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलिब्रेट किया। यह आम शौंपन नहीं थी, इस शैंपेंन की बोतल में खास तौर पर विशेष रूप से स्पेस में जीरो ग्रैविटी में पीने के लिए डिजाइन किया गया था।