नमस्कार! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के बारे में जानकारी। बैडमिंटन का खेल विश्व भर में काफी प्रसिद्ध है और भारत में भी यह खेल क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है। हमारे देश में बैडमिंटन के बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने बैडमिंटन के खेल में काफी नाम कमाया है और देश का नाम भी सारे में रोशन किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कौन है बैडमिंटन के 10 बेहतरीन खिलाड़ी।
साइना नेहवाल (Saina Nehwal)
10 सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं साइना नेहवाल। बता दें कि उन्होंने बैडमिंटन की कई चैंपियनशिप जीती हैं। यह पहली ऐसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा बता दें कि उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में भाग लिया था जिसमें उन्होंने ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया था। भारत सरकार ने उनके उत्कृष्ट खेल के कारण ही इन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे अवार्ड से भी नवाजा है।
प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone)
सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं प्रकाश पादुकोण। बता दें कि उन्होंने 1980 में इंग्लैंड चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा उन्होंने स्वडिश और डेनिश के साथ-साथ वर्ल्ड कप जैसे कई खिताब भी जीते हुए हैं। बता दें कि यह भारत की फेमस अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता हैं और गोल्फ खिलाड़ी अनिशा पादुकोण भी इनकी बेटी हैं। भारत सरकार ने प्रकाश पादुकोण को अर्जुन अवार्ड, पदम श्री अवार्ड से भी नवाजा है।
पीवी सिंधु (PV Sindhu)
10 सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं पीवी सिंधु। जानकारी के लिए बता दें कि उनका नाम रियो ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने के कारण सबसे पहले आता है क्योंकि यह रिकॉर्ड बनाने वाली सिंधु सबसे कम उम्र कीऔर पहली भारतीय महिला हैं।
यहां पर यह भी बता दें कि 2013 में बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप पर कब्जा करने वाली यह पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। इसके अलावा भी और भी बहुत ख़िताब और जीत उन्होंने अपने नाम किए हैं जिसके कारण भारत सरकार ने भी उनको अर्जुन अवार्ड, पदम श्री अवार्ड, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है।
पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand)
सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं पुलेला गोपीचंद। जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत के भूतपूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और प्रकाश पादुकोण के बाद बैडमिंटन के खेल में इनका ही नाम आता है। उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए गोपीचंद बैडमिंटन अकैडमी की शुरुआत भी की है जहां पर वह बैडमिंटन की प्रोफेशनल ट्रेनिंग देते हैं।
इनके उत्कृष्ट खेल के कारण ही भारत सरकार ने इनको अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल खेल रत्न अवॉर्ड, पदम श्री, पदम भूषण जैसे बड़े अवार्ड से भी सम्मानित किया है।
ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta)
10 सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं ज्वाला गुट्टा। बता दें कि की एक ऐसी महिला डबल्स खिलाड़ी हैं जिन्होंने अनेक नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीते हैं। इन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। साथ ही बता दें कि 2004 से लेकर 2008 तक उन्होंने वूमेंस डबल्स चैंपियनशिप में 14 गोल्ड मेडल जीते हैं और 2006 से लेकर 2008 तक 5 गोल्ड मेडल मिक्स्ड डबल चैंपियनशिप में जीते हैं।
नंदू नाटेकर (Nandu Natekar)
भारत के 10 सबसे अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं नंदू नाटेकर। यहां बता दें कि इनको भारत में बैडमिंटन का काफी महान खिलाड़ी माना जाता है। जानकारी दे दें कि उन्होंने 15 साल तक बैडमिंटन खेला और उस दौरान उन्होंने लगातार 6 बार मेंस डबल नेशनल चैंपियनशिप को जीता। इसके अलावा 1961 में उन्हें मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्पोर्ट्स पर्सन का खिताब भी दिया जा चुका है और 2001 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया था। भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा है।
अपर्णा पोपट (Aparna Popat)
सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं अपर्णा पोपट। यहां बता दें कि 1998 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया था जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा 1998 में भी उन्होंने फ्रेंच ओपन में वुमन सिंगल्स जीता था। यहां आपको यह भी जानकारी दे दें कि 1996 से लेकर 2003 तक उन्होंने लगातार नेशनल वूमेंस टाइटल जीता था इसके अलावा भारत सरकार ने भी उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है।
सैयद मोदी (Syed Modi)
सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं सैयद मोदी। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने 1980 से लेकर 1987 तक लगातार 8 साल तक नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा 1982 में एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रोंज मेडल भी हासिल किया है और 1982 में कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल पर भी कब्जा जमाया था। इसके अलावा उन्होंने 1983 और 1984 में ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी दो गोल्ड मेडल जीते हुए हैं।
अनूप श्रीधर (Anup Sridhar)
सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं अनूप श्रीधर। बता दें कि उन्हें 2004 में एकलव्य अवार्ड दिया गया था और इसके अलावा वे लगातार तीन बार 2005 से 2006 तक नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रहे हैं। साथ ही यह भी जान लें कि उन्होंने और भी कई डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी। उनके शानदार खेल के कारण उन्हें एक शक्तिशाली स्मैशर के रूप में जाना जाता है। भारत सरकार ने भी उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा है।
चेतन आनंद (Chetan Anand)
सबसे अच्छे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी में से एक हैं चेतन आनंद। यहां बता दें कि उन्होंने 2008 में योनेक्स सीजेच इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता था और इसके अलावा उन्होंने 2008 में ही बिट बरजर ओपन ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी। उनके शानदार खेल के कारण भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा है।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8