आज बात 2011 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की। 2011 विश्व कप टूर्नामेंट भारत के लिए तो बहुत ही यादगार टूर्नामेंट रहा था क्योंकि उस पर भारत ने जीत हासिल की थी। उस टूर्नामेंट में सभी बल्लेबाजों ने काफी महत्वपूर्ण और शानदार पारियां खेली थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सचिन तेंदुलकर ने अपने देश की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए थे। आज हम आपको बताएंगे उन सभी शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2011 के विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए थे।
5. उपुल थरंगा (श्रीलंका)
उपुल सरंगा श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज हैं और 2011 के विश्व कप में उन्होंने काफी महत्वपूर्ण और बेहतरीन पारियां खेली। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 9 मैच खेल कर 59.42 के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। बता दें कि 2011 विश्व कप टूर्नामेंट में थरंगा ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। शीर्ष 5 में थे वो 2011 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के।
ये भी पढ़ें: सात युवा जो 2020 में पहुँच सकते हैं पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में
4. जॉनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)
2011 विश्व कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की थी। बता दें कि ट्रॉट दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 2011 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 422 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 60.28 रहा था। उस टूर्नामेंट में खेली गई पारियों में ट्रॉट ने 5 अर्धशतक भी लगाए थे। शीर्ष 4 में थे वो 2011 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के।
3. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के विकेटकीपर और भूतपूर्व कप्तान संगकारा 2011 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 पारियां खेलकर 465 रन बनाए थे। उस टूर्नामेंट में उनका रन बनाने का औसत 93.0 रहा था। आपको यह भी बता दें कि उन्होंने उस टूर्नामेंट में एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे। शीर्ष 3 में थे वो 2011 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के।
2. सचिन तेंदुलकर (भारत)
भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी 2011 विश्व कप टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन पारियां खेली थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर 482 रन बनाए थे। उन्होंने इन पारियों में 53.55 के औसत से रन बनाए थे। जान लें कि उस टूर्नामेंट में तेंदुलकर भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। बता दें कि उस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। शीर्ष 2 में थे वो 2011 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के।
1. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
श्रीलंका के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 2011 विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। तिलकरत्ने ने अपनी टीम के लिए काफ़ी शानदार पारियां खेल कर एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट के दौरान 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 500 रन बनाए थे। बता दें कि उस टूर्नामेंट में दिलशान ने 62.50 की औसत से रन बनाए थे। शीर्ष में थे वो 2011 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के।
ये भी पढ़ें: क्या हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य?
ये थी 2011 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची। कमेंट्स में लिखें अगर आप इनके किसी प्रदर्शन ने प्रशंसक हैं।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8