पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को चैंपियंस ट्रॉफी में 124 रनों से मिली करारी शिकस्त पच नहीं रही है| इन क्रिकेटरों ने टीम की रणनीति को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं| पूर्व क्रिकेटरों ने इसे शर्मनाक और अपमानजनक करार दिया है|
पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि,” जीत और हार हर खेल का हिस्सा हैं,लेकिन रविवार को हम जिस तरह बिना किसी संघर्ष के हारे वो काफी पीड़ादायक है| पाकिस्तान में काफी प्रतिभा होने के बाद भी हम क्रिकेट में भारत से पीछे ही रहेंगे,जबतक कि हमारे क्रिकेट के ढांचे में आमूलचूल बदलाव नहीं होता|
वहीं पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी टीम की जमकर आलोचना की और कहा कि अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाड़ियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता है कि नतीजा अलग होता| दोनों टीमों के खेल में बहुत बड़ा अंतर है| शाहिद अफरीदी ने भी टीम की आलोचना की है उन्होंन कहा कि दोनों टीमों के बीच अंतर बढ़ रहा है| जहां भारत काफी आगे बढ़ रहा है,वहीं हम पीछे छूट रहे हैं| एक और पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि पाकिस्तान की टीम में मौजूदा भारतीय टीम को हराने की क्षमता नहीं है|
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्ता टीम के खिलाड़ियों की खिंचाई की है| उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में कौन स्पिनर से गेंदबाजी की शुरुआत कराएगा| भारत को हराने का एकमात्र तरीका विकेट लेना था लेकिन रणनीति के अभाव में भारतीय ओपनरों को आंखे जमाने का मौका दिया गया| हमने विकेट लेने के बजाए उन्हें रोकने की कोशिश की जो सही रणनीति नहीं थी|