खेलपत्र नमस्कार। इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट लीग में भारतीय क्रिकेट टीम की दिग्गज महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज हॉफ सेंचुरी बना कर रिकॉर्ड जड़ दिया है। इसके साथ ही मंधाना ने टी-20 प्रारुप में सबसे तेज हॉफ सेंचुरी बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है।
धोनी बने देश के नंबर वन स्पोर्ट्स मैन
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ स्मृति ने ये आतिशी पारी मात्र 18 गेंदों में बना डाली। स्मृति ने इस समय न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है। सोफी ने साल 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 मैच में 18 गेंदों में ये कीर्तिमान रचा था।
स्मृति मंधाना रविवार को वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी थी उन्होंने 19 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर वुमंस क्रिकेट लीग में रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले इस लीग में 22 गेंदों में सबसे तेज हॉफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड था जिसको पिछले साल स्मृति की ही टीम की खिलाड़ी रेचल प्रीस्ट ने हासिल किया था।
स्मृति की इस बेहतरीन पारी की बदौलत उनकी टीम ने 6 ओवरों में 85/2 रन का स्कोर बनाया जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉफबोरो लाइटनिंग की टीम सीमित ओवरों में मात्र 67 रन बिना किसी नुकसान के बना पाई। जिससे ये मैच वेस्टर्न स्टॉर्म ने जीत लिया। बता दें कि बारिश के चलते ये मुकाबला 6-6 ओवर का कर दिया गया था।
विश्व कप 2019 के बाद संन्यास लेगे डेल स्टेन
पुरुष टी-20 प्रारुपों में सबसे तेज हॉफ सेचुंरी का खिताब भारत के विस्फोटक खिलाड़ी युवराज सिंह और क्रिस गेल के नाम है। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने हॉफ सेंचुरी मात्र 12 गेंदों में बनाई है।